Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में अमित शाह ने कहा- गहलोत सरकार के जाने का फैसला हो चुका है, स्टालिन के बेटे को भी दिया जवाब

राजस्थान में अमित शाह ने कहा- गहलोत सरकार के जाने का फैसला हो चुका है, स्टालिन के बेटे को भी दिया जवाब

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान दौरे पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम अशोक गहलोत और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उनके जाने का फैसला हो चुका है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Sep 03, 2023 13:42 IST, Updated : Sep 03, 2023 14:11 IST
Amit Shah
Image Source : BJP/TWITTER अमित शाह

डूंगरपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान के दौरे पर हैं। उन्होंने डूंगरपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'आज बेणेश्वर धाम की इस पावन धरा पर बीजेपी की 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' की शुरुआत होने जा रही है। डूंगरपुर की धरती हमेशा वीरों की धरती रही है। यहीं राजस्थान और गुजरात के आदिवासी भाईयों ने महाराणा प्रताप के साथ रहकर वर्षों तक युद्ध करके मुगलों की सेना के दांत खट्टे किए थे।'

गहलोत सरकार पर करारा हमला

अमित शाह ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'गहलोत बताएं कि यूपीए सरकार ने राजस्थान को क्या दिया? गहलोत सरकार ने राजस्थान की जनता को धोखा दिया है।  गहलोत सरकार ने राजस्थान को भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण दिया है। गहलोत ने 5 साल में घोटाले के अलावा कुछ नहीं दिया। यूपीए सरकार में 12 लाख करोड़ के घोटाले हुए। करप्शन को लेकर विरोधी भी मोदी पर ऊंगली नहीं उठा सकते। बीजेपी ने राजस्थान में परिवर्तन का संकल्प लिया है।' 

तमिलनाडु सीएम के बेटे के विवादित बयान पर शाह ने किया पलटवार 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर शाह ने पलटवार किया। शाह ने कहा कि I.N.D.I.A वाले सनातन को खत्म करने की बात कर रहे हैं। I.N.D.I.A वाले सनातन के खिलाफ आलाप कर रहे हैं। गहलोत राज में मंदिर तोड़े गए। गहलोत ने दशहरे में पथ संचालन पर रोक लगाई। गहलोत ने राम दरबार को बुलडोजर से ढहाया। गहलोत सरकार में शिव मंदिर तोड़े गए। राहुल गांधी ने हिंदू संगठनों को लश्कर से भी बड़ा खतरा बताया। 

शाह ने कहा, 'दो दिन से आप (I.N.D.I.A गठबंधन) इस देश की संस्कृति और सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। I.N.D.I.A गठबंधन के दो प्रमुख दल कांग्रेस और डीएमके (एक वित्त मंत्री का बेटा और एक मुख्यमंत्री का बेटा) कह रहे हैं कि सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए। तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने कि लिए इन लोगों ने 'सनातन धर्म' का अपमान किया है।'

ये भी पढ़ें: 

EXCLUSIVE: सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले CM के बेटे को स्वामी रामभद्राचार्य ने बताया मूर्ख, कही ये बात

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- 'बिहार में शरिया कानून लाना चाहते हैं CM नीतीश, सनातन संस्कृति को खत्म करने की साजिश'

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement