Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. जयपुर में विदेशी महिला को 300 रुपये की ज्वेलरी 6 करोड़ में बेची; चांदी पर की सोने की पॉलिश, पत्थर को बताया डायमंड

जयपुर में विदेशी महिला को 300 रुपये की ज्वेलरी 6 करोड़ में बेची; चांदी पर की सोने की पॉलिश, पत्थर को बताया डायमंड

ज्वेलरी खरीदने अमेरिका से आई एक विदेशी महिला से जयपुर के ज्वेलर बाप-बेटे ने 6 करोड़ रुपये हड़प लिए और फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर विदेशी महिला को नकली गोल्ड ज्वेलरी बेच दी।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Khushbu Rawal Updated on: June 12, 2024 9:33 IST
जयपुर में विदेशी...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV जयपुर में विदेशी महिला से ठगी

जयपुर में एक विदेशी महिला से 6 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। यहां की एक ज्वेलरी शॉप में अमेरिकी महिला से 6 करोड़ के नकली गहने बेचकर ठगा गया। ज्वेलर बाप-बेटे ने चांदी की चेन पर सोने की पॉलिश और 300 रुपये वाले मोजोनाइट स्टोन को लाखों रुपये का हीरा बताकर फर्जी सर्टिफिकेट भी दिया। महिला की शिकायत पर जयपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अमेरिकी दूतावास की मदद से जांच भी शुरू कर दी गई है। घटना के बाद से ही आरोपी दुकानदार और उसका बेटा फरार हैं।  

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार ठगी की शिकार अमेरिकी महिला का नाम चेरिश है। शिकायत में विदेशी महिला ने बताया कि उसने जयपुर के मनाक चौक थाना इलाके के जौहरी बाजार स्थित एक दुकान से खरीदारी की थी। महिला ने बताया कि गहने खरीदने के बाद वो अमेरिका लौट गई थी। वहां अप्रैल में एक प्रदर्शनी का आयोजन हुआ तो उसने वहां खरीदे हुए गहने दिखाए। वहां से पता चला कि ये नकली हैं।

पीड़ित महिला चेरिश इसके बाद तुरंत जयपुर वापस आई। उसने दुकान मालिक रजेंद्र सोनी और उसके बेटे गौरव से जब इसकी शिकायत की तो उन्होंने गहने नकली होने की बात से इनकार किया। उन्होंने महिला की बात नहीं मानी। परेशान विदेशी महिला चेरिश ने इसके बाद 18 मई को दुकान मालिकों के खिलाफ मनाक चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं दुकान मालिकों ने भी चेरिश के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।

देखें वीडियो-

अमेरिकी दूतावास से लगाई मदद की गुहार

इसके बाद चेरिश ने दूतावास से मदद की गुहार लगाई। दूतावास के दखल के बाद पुलिस भी हरकत में आई और जांच शुरू की। जांच में सारा मामला खुल गया और दुकानदारों का फर्जीवाड़ा सामने आया। फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही दोनों ज्वेलरी शॉप मालिक पिता-पुत्र फरार हो गए। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। वहीं, नंद किशोर ने ज्वेलरी की असलियत का फर्जी सर्टिफिकेट तैयार किया था, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एडिशनल DCP ने दी मामले की जानकारी

पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त (उत्तर) बजरंग सिंह शेखावत के अनुसार आरोपियों ने विदेशी महिला को सोने की पॉलिश वाली चांदी की ज्वेलरी 6 करोड़ में बेची थी। आरोपियों ने एक फर्जी सर्टिफिकेट भी तैयार कर महिला को यकीन दिला दिया की बेची गई ज्वेलरी असली है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम बनाई गई है। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें-

उदयपुर: बंदूक की दुकान में हुआ विस्फोट, दो लोगों की मौके पर ही मौत; मचा हड़कंप

जयमाल में 20-20 रुपये के नोट नहीं गिन पाया दूल्हा... दुल्हन ने लिया ऐसा फैसला सभी कर रहे तारीफ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement