
राजस्थान के अजमेर से चोरी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दो चोर आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों चोर साथ में एक ही दुकान में चोरी करने के लिए घुसे थे। उन्हें थोड़ी-बहुत राशि मिलने की उम्मीद थी, लेकिन जब उन्हें नोट गी गड्डियां मिल गईं तो वह आपस में ही लड़ने लगे। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान के मालिक को उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ लेगी।
घटना अजमेर के केसरगंज क्षेत्र की है। यहां डीलक्स बेकरी में चोरी की नीयत से घुसे दो लोगों को गल्ले में पांच लाख रुपये मिले, जिन्हें देखकर दोनों आपस में ही हाथापाई पर उतर गए। एक चोर ने अपने साथी चोर को धक्का भी दिया, जिससे नोट बिखर भी गए।
चोरों की लड़ाई कैमरे में कैद
सीसीटीवी फुटेज में दो चोर बेकरी में मिले नोटों की गड्डियों के लिए आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। बेकरी मालिक ने थाना क्लॉक टॉवर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है। बेकरी मालिक ललित ने बताया की चोर उसके पड़ोस में निर्माणाधीन दुकान से होकर उसकी बेकरी में दाखिल हुए और उन्होंने गल्ले से रुपये निकाल लिए। दुकानदार ने बताया कि चोरी किये गए रुपये ठेकेदार को देने के लिए रखे हुए थे। दुकान के मालिक ललित मूलचंदानी ने उम्मीद जताई कि पुलिस ने हाल ही में एक चोरी की घटना का खुलासा किया है। ऐसे में सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आसानी से चोरों को पकड़ लेगी।
(अजमेर से राजकुमार वर्मा की रिपोर्ट)