Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. पेट्रोल भरवाने आए थे, झगड़ा किया और पंप में ही लगा दी आग; लाइव VIDEO आया सामने

पेट्रोल भरवाने आए थे, झगड़ा किया और पंप में ही लगा दी आग; लाइव VIDEO आया सामने

अजमेर के एक पेट्रोल पंप पर कर्मचारी से लेन-देन को लेकर कुछ युवकों का विवाद हुआ। इसके बाद युवक बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर आए और पेट्रोल पंप में आग लगा दी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 12, 2024 18:01 IST, Updated : Dec 12, 2024 18:01 IST
विवाद होने पर पेट्रोल पंप में लगाई आग
विवाद होने पर पेट्रोल पंप में लगाई आग

राजस्थान के अजमेर के क्रिश्चयन गंज थाना क्षेत्र में स्थित खानपुरा पेट्रोल पंप से एक गंभीर घटना सामने आई। कार में पेट्रोल भरवाने आए कुछ युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से लेन-देन को लेकर विवाद किया और मारपीट कर चले गए। इसके बाद वापस आए और ज्वलनशील पदार्थ से पेट्रोल पंप में आग लगा दी। गनीमत रही कि कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना के मुताबिक, युवकों ने 500 रुपये का डीजल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर अपनी कार को रोका और ऑनलाइन 500 रुपये का ट्रांजेक्शन किया। हालांकि, यह रकम पेट्रोल पंप के खाते में नहीं पहुंची। जब पंप कर्मचारी ने उन्हें यह बताया तो युवकों ने गुस्से में आकर पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट की और गाड़ी लेकर वहां से चले गए।

आग लगाकर फरार हो गए आरोपी

कुछ देर बाद वही युवक फिर से पेट्रोल पंप पर आए और अपने साथ एक बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर आए। उन्होंने यह पदार्थ पेट्रोल पंप के नोजल पर छिड़क दिया और आग लगा दी। आग लगते ही युवक वहां से भाग गए, लेकिन पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने जल्द ही अग्नि शमन यंत्र से आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।

घटना के दौरान पंप में काफी पेट्रोल था

पेट्रोल पंप के मैनेजर अभिमन्यु सिंह ने बताया कि उस वक्त पंप में काफी पेट्रोल था और अगर आग बढ़ जाती तो आधा लोहागल क्षेत्र जलकर राख हो सकता था। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले में धारा 614/24, 179, 115, 126, 352, 310, 140, 326 और अन्य धाराओं में FIR दर्ज की है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही है। आरोपियों में प्रदीप सोनी, देवागुर्जर, दीपू गुर्जर, देवकरण फौजी और खुशीराम फौजी के नाम सामने आए हैं। (रिपोर्ट- राजकुमार वर्मा)

घटना का लाइव वीडियो यहां देखिए-

ये भी पढ़ें-

महिला के पल्लू में फंस गया पुलिस अधिकारी का हथियार, लालू यादव के काफिले में थे तैनात- देखें VIDEO

रात के अंधेरे में चोरी करने घुसे, शोर करने पर 7 महीने की गर्भवती महिला की हत्या

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement