Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. "आखिर मेरा गुनाह क्या था?" राजस्थान के चुरू से टिकट कटने के बाद 'नाराज' हुए BJP सांसद राहुल कस्वां

"आखिर मेरा गुनाह क्या था?" राजस्थान के चुरू से टिकट कटने के बाद 'नाराज' हुए BJP सांसद राहुल कस्वां

BJP के चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उनकी सीट से दूसरा प्रत्याशी उतारे जाने की घोषणा के बाद आज सोशल मीडिया पर लिखा, "आखिर मेरा गुनाह क्या था?"

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Mar 04, 2024 19:28 IST, Updated : Mar 04, 2024 19:28 IST
Rahul Kaswan
Image Source : FILE PHOTO चूरू से बीजेपी के सांसद राहुल कस्वां

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान की चूरू लोकसभा सीट से नये चेहरे देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया है। चूरू से फिलहाल बीजेपी के राहुल कस्वां सांसद हैं। बीजेपी ने जब आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उनकी चूरू सीट से दूसरा प्रत्याशी उतारा तो आज राहुल कस्वां ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। कस्वां ने अपने X अकाउंट पर लिखा, "आखिर मेरा गुनाह क्या था?"

BJP सांसद राहुल कस्वां ने क्या लिखा? 

भाजपा ने चुरू सीट नये चेहरे देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया है। झाझड़िया पैरालंपिक में दो बार स्वर्ण और एक बार रजत पदक जीत चुके हैं। दूसरी बार के सांसद कस्वां ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा, "आखिर मेरा गुनाह क्या था? क्या मैं ईमानदार नहीं था? क्या मैं मेहनती नहीं था? क्या मैं निष्ठावान नहीं था? क्या मैं दागदार था? क्या मैंने चूरू लोकसभा में काम करवाने में कोई कमी छोड़ दी थी?" कस्वां ने आगे लिखा, "प्रधानमंत्री जी की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में मैं सबसे आगे था। और क्या चाहिए था? जब भी इस प्रश्न को मैंने पूछा, सभी निरुत्तर और निशब्द रहे। कोई इसका उत्तर नहीं दे पा रहा। शायद मेरे अपने ही मुझे कुछ बता पाएं।" 

पिता भी रह चुके हैं सांसद और विधायक

गौरतलब है कि राजनीतिक गलियारों में कस्वां की इस टिप्पणी को अपना टिकट कटने पर 'नाराजगी' के रूप में देखा जा रहा है। राहुल कस्वां के पिता रामसिंह चूरू से भाजपा के सांसद और विधायक रह चुके हैं। राहुल की मां कमला कस्वां भी सादुलपुर से भाजपा की विधायक रह चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान की 25 में से 15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की शनिवार को घोषणा की, जिनमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ चार केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं। 

इन मौजूदा सांसदों के कटे टिकट

बता दें कि बीजेपी ने जिन मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं उनमें राहुल कस्वां (चूरू), रंजीता कोली (भरतपुर), देवजी पटेल (जालौर), अर्जुन लाल मीणा (उदयपुर) और कनकमल कटारा (बांसवाड़ा) शामिल हैं। हालांकि पार्टी ने राज्य में अभी 10 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। 

ये भी पढ़ें-

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement