Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. जयपुर एयरपोर्ट पर खंभे से टकराया विमान, पार्किंग के दौरान हुआ हादसा

जयपुर एयरपोर्ट पर खंभे से टकराया विमान, पार्किंग के दौरान हुआ हादसा

राजस्थान के जयपुर में आज उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब वायुसेना का एक विमान पार्किंग के दौरान खंभे से जा टकराया। हालांकि इस हादसे में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

Reported By: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Published : Dec 02, 2023 15:52 IST, Updated : Dec 02, 2023 20:39 IST
Airport
Image Source : PTI/FILE सांकेतिक तस्वीर

जयपुर: जयपुर एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा टल गया। विमान को पार्किंग एप्रन में लगाते समय अचानक वायुसेना का विमान पोल से टकरा गया। जानकारी के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट पर वे संख्या 39 पर यह घटना हुई। हालांकि इस दुर्घटना में विमान को कोई खास नुकसान नहीं हुआ।

जोधपुर में भी टला था हादसा

बता दें कि इससे पहले राज्य के जोधपुर में भी बड़ा विमान हादसा टला था। जोधपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान से अचानक तीन पक्षी टकरा गए थे जिससे विमान का बैलेंस बिगड़ गया था। बैलेंस बिगड़ने के बाद भी पायलट ने अपनी सूझबूझ से विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई। इस विमान में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। 

पायलट ने दिखाई सूझबूझ

पक्षियों के विमान से टकराते ही लैंडिंग की कोशिश कर रही महिला पायलट ने तत्काल विमान को हवा में उठा लिया और कुछ देर बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई। जैसे ही विमान से पक्षी टकराए, विमान से चिंगारियां निकलने लगी थी। यह दृश्य देख एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों की सांसें फूल गईं। लेकिन पायलट ने बेहद सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को हवा में उठा लिया और फिर कुछ देर बाद इसे एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement