40 घंटे बाद किया गया दलित बच्चे का अंतिम संस्कार, नाराज भीड़ ने पुलिस पर फेंके पत्थर
15 Aug 2022, 11:56 AMRajasthan News: रविवार को 9 साल के छात्र का शव सुराणा गांव पहुंचा था। मांगें पूरी न होने तक परिजन बच्चे का अंतिम संस्कार न करने पर अड़े हुए थे। इसके बाद घर के आंगन में शव को रखकर प्रशासन और परिजनों के बीच बातचीत हुई।