जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को और चार लोगों की मौत हुई, वहीं इस दौरान राज्य में संक्रमण के 90 नये मामले सामने आये है। चिकित्सा विभाग द्वारा शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 90 नये मामले सामने आये। नये मामलों में जयपुर में 17 व अलवर में 25 मामले शामिल हैं।
अधिकारी के अनुसार, इस दौरान कोरोना संक्रमण से और चार लोगों की मौत हुई। राज्य में इस संक्रमण से अब तक 8,934 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान राज्य में 138 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। फिलहाल राज्य में 1,260 संक्रमित उपचाराधीन हैं।
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़े अब भी डरा रहे हैं। उन पर गौर करें तो अब भी राज्य के 33 में से 14 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना का कहर जारी है। इन जिलों में से 12 जिले तो ऐसे हैं, जहां टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10 से लेकर 29 फीसदी के बीच है। वहीं 2 जिले ऐसे हैं, जहां 5 से 10 फीसदी के बीच पॉजिटिविटी रेट बना हुआ है।
इन गलत डेटा का कारण है की प्रदेश से केवल पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या भेजी जा रही है। निगेटिव आने वाले मरीजों का डाटा न के बराबर शेयर किया जा रहा है। मंत्रालय की वेबसाइट से जारी डेटा देखें तो राजस्थान में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट भरतपुर में 29.36% है।
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा