'मानगढ धाम आज नहीं तो कल राष्ट्रीय स्मारक घोषित होकर रहेगा'-अशोक गहलोत
01 Nov 2022, 9:31 PMराजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पुष्कर तीर्थ में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ पुष्कर मेले का शुरुआत की। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी की वजह से मेला आयोजित होने में परेशानियां आईं, लेकिन इस साल पुष्कर मेले में देश-विदेश से सैलानी आकर मेले में शामिल होंगे।