राजस्थान के भरतपुर रेंज से 228 हिस्ट्रीशीटर और 2518 बदमाश गिरफ्तार
27 Mar 2023, 10:46 PMआबकारी कानून के तहत दर्ज किए गए 68 प्रकरणों में 68 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके 2703 देसी शराब के पव्वे, 191 लीटर हथकढ़ शराब और एक वाहन जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि एनडीपीएस कानून के एक प्रकरण में एक व्यक्ति से 4 किलोग्राम और 320 ग्राम गांजा जब्त किया गया।