'राजस्थान में हर हफ्ते 'निर्भया कांड' होता है, दर्ज नहीं होती FIR'
09 Apr 2023, 9:57 AMजब महिला चीखने-चिल्लाने लगी तो आरोपी को लगा कि महिला चुप नहीं रहेगी तो उसकी पोल खुल जाएगी। उसने पीड़िता के चेहरे पर तेजाब डाल दिया और पास में पड़े केरोसिन तेल उडे़लकर आग लगा दी।