खत्म हुआ आदमखोर तेंदुए का आतंक, वन विभाग ने मारी गोली, एक महीने में 10 लोगों का किया था शिकार
18 Oct 2024, 12:00 PMलेपर्ड को शहर के नजदीक मदार इलाके में गोली मारी गई है। इसी इलाके से करीब एक किलोमीटर दूर दो दिन पहले दो महिलााओं पर लेपर्ड ने अटैक किया था। इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी।