नूंह दंगों में मिला पाकिस्तानी लिंक, बॉर्डर पार बैठकर अलवर के पते से डाले जा रहे थे उन्मादी वीडियो
06 Aug 2023, 10:42 AMराजस्थखान पुलिस ने बताया कि एहसान मेवाती नाम के शख्स ने पाकिस्तान में बैठकर अलवर के पते से नूंह में हुई हिंसा के दौरान उन्मादी वीडियो डाले थे। नूंह हिंसा को लेकर अब तक 104 एफआईआर हुई हैं और 216 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।