Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में Coronavirus के 60 नये मामले, राज्य के 16 जिलों में संक्रमण शून्य

राजस्थान में Coronavirus के 60 नये मामले, राज्य के 16 जिलों में संक्रमण शून्य

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 60 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,065 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को 60 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमितो की अब तक कुल संख्या 3,19,065 हो गई जिसमें 1257 रोगी उपचाराधीन हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 16, 2021 20:59 IST
60 fresh COVID-19 cases in Rajasthan- India TV Hindi
Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस के 60 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,065 हो गई है।

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 60 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,065 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को 60 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमितो की अब तक कुल संख्या 3,19,065 हो गई जिसमें 1257 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में मंगलवार को जयपुर में 21, जोधपुर में नौ, उदयपुर में चार, बांसवाडा-जैसलमेर-कोटा-नागौर में तीन-तीन नये संक्रमित शामिल हैं। वहीं राज्य के 33 जिलों में से 16 जिलों में संक्रमण शून्य पाया गया है। 

उन्होंने बताया कि मंगलवार को राज्य में 168 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,15,027 संक्रमित ठीक हो चुके है। राज्य में इस संक्रमण से राज्य में अब तक 2,781 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें जयपुर में 517, जोधपुर में 305, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 122, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। 

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 17 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत होने की खबर नहीं है और उनमें से छह प्रदेशों में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं दर्ज हुआ है। मंत्रालय ने सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों में कहा कि एक दिन में 11,805 और मरीजों के स्वस्थ हो जाने से ऐसे लोगों की संख्या बढ़कर 1,06,33,025 हो गयी है। भारत में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.32 प्रतिशत हो गयी है। इस लिहाज से भारत उन देशों में शामिल है जहां यह दर सबसे अधिक है। 

मंत्रालय ने रेखांकित किया कि स्वस्थ हो चुके लोगों और उपचाराधीन मरीजों के बीच का अंतर बढ़कर 1,04,96,153 हो गया है। मंत्रालय ने कहा, "एक अन्य सकारात्मक घटनाक्रम में 31 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में मरीजों के स्वस्थ होने की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक रही है। दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 99.88 प्रतिशत है।" मंत्रालय के अनुसार 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। 

इनमें लक्षद्वीप, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, मेघालय, लद्दाख, मणिपुर, हरियाणा, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, राजस्थान, नगालैंड, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश तथा दमन और दीव एवं दादरा और नगर हवेली शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा, "छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया है। इनमें सिक्किम, मेघालय, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, नगालैंड, त्रिपुरा, दमन और दीव एवं दादरा और नगर हवेली शामिल हैं।’’ 

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1.36 लाख रह गयी है जो कुल मामलों का सिर्फ 1.25 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार 16 फरवरी को सुबह आठ बजे तक देश में कोविड-19 टीका लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं की संख्या 87 लाख से अधिक हो गयी है। देश में कोविड टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था। अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 1,84,303 सत्रों के जरिए 87,20,822 लाभार्थियों को टीका लगाए गए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement