राजस्थान चुनाव: BJP की दूसरी लिस्ट में छाई वसुंधरा राजे, खेमे के 10 विधायकों को टिकट
22 Oct 2023, 6:50 PMवसुंधरा राजे के करीबियों को टिकट देकर बीजेपी अलाकमान ने डैमेज कंट्रोल किया है। बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में वसुंधरा राजे को टिकट दिया है, जो पांचवीं बार झालरापाटन से चुनाव लड़ेंगी।