राजस्थान विधानसभा चुनाव: BJP ने 15 कैंडीडेट्स की 5वीं लिस्ट जारी की, वसुंधरा के खास अशोक परनामी का टिकट कटा
05 Nov 2023, 1:33 PMराजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सबसे खास प्रह्लाद गुंजल को टिकट मिला है लेकिन अशोक परनामी का टिकट कट गया है।