Video: बचपन के दिन याद कर रोने लगे धीरेंद्र शास्त्री, बोले- 'छत टपकती थी तो मां पलंग के नीचे सुला देती थीं'
10 Nov 2024, 10:53 PMपंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि बचपन में तीन दिन तक उनके खाने का पता नहीं रहता था। पारलेजी के एक बिस्किट से समय निकलता था। छत टपकती थी तो उनकी मां पलंग के नीचे उन्हें सुला देती थीं।