Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Indian Railways news: जयपुर-दिल्ली डबलडेकर सहित 36 विशेष ट्रेन फिर से शुरू होंगी

Indian Railways news: जयपुर-दिल्ली डबलडेकर सहित 36 विशेष ट्रेन फिर से शुरू होंगी

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जयपुर-दिल्ली सराय रोहिला-जयपुर डबलडेकर स्पेशल ट्रेन समेत सहित 36 स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 01, 2021 19:58 IST
जयपुर-दिल्ली डबलडेकर सहित 36 विशेष ट्रेन फिर से शुरू होंगी- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO जयपुर-दिल्ली डबलडेकर सहित 36 विशेष ट्रेन फिर से शुरू होंगी

जयपुर। भारतीय रेलवे ने जयपुर-दिल्ली डबलडेकर स्पेशल सहित उन 36 ट्रेनों को फिर शुरू करने का फैसला किया है जिन्हें लॉकडाउन में यात्री भार के कारण पूरी तरह से रद्द कर दिया गया था। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जयपुर-दिल्ली सराय रोहिला-जयपुर डबलडेकर स्पेशल ट्रेन समेत सहित 36 स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिन ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू किया जा रहा है, उनमें सीकर-लोहारू प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा छह जुलाई से, फुलेरा-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा पांच जुलाई से, सीकर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा छह जुलाई से, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा पांच जुलाई से फिर शुरू होगी। इसी तरह बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (मंगल व शनि को) रेलसेवा छह जुलाई से तथा जोधपुर-इंदौर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा पांच जुलाई से शुरू होगी।

वहीं रेलवे ने विशाखापट्नम-भगत की कोठी (जोधपुर)-विशाखापट्नम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन आठ जुलाई से शुरू करने का फैसला किया है। यह ट्रेन विशाखापट्नम से प्रत्येक बृहस्पतिवार को सुबह 05.25 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 14.10 बजे जयपुर होते हुए 20.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। 

देखिए पूरी लिस्ट

जयपुर-दिल्ली डबलडेकर सहित 36 विशेष ट्रेन फिर से शुरू होंगी

Image Source : @NWRAILWAYS
जयपुर-दिल्ली डबलडेकर सहित 36 विशेष ट्रेन फिर से शुरू होंगी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement