कड़ाके की ठंड में 'मॉर्निंग वॉक' पर निकले CM भजनलाल, जनता के साथ ली चाय की चुस्की
02 Jan 2024, 11:38 AMमुख्यमंत्री भजनलाल बिना किसी सूचना के सिटी पार्क पहुंचे थे। इससे पहले भी वह एसएमएल अस्पताल का औचक निरीक्षण करने चले गए थे और नए साल की मध्य रात्रि को भी रैनबसेरों में इसी तरह से आम जनता के बीच अचानक पहुंचे थे।