Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: जयपुर के अस्पताल से चोरी हुईं कोरोना वैक्सीन की 320 डोज, FIR दर्ज

राजस्थान: जयपुर के अस्पताल से चोरी हुईं कोरोना वैक्सीन की 320 डोज, FIR दर्ज

अस्पताल को 12 अप्रैल को वैक्सीन की डोज मिली थी, लेकिन उसी दिन हुई गिनती में 320 डोज कम पाई गईं।

Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 14, 2021 15:55 IST
COVID-19 Vaccine Stolen, Corona Vaccine Stolen, Jaipur Hospital Vaccine
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक अस्पताल से वैक्सीन की 32 शीशियां चोरी हो गई हैं।

जयपुर: राजस्थान में देश के अधिकांश हिस्सों की तरह कोरोना वायरस काफी तेजी से फैलता जा रहा है। इस घातक महामारी से बचाव की एकमात्र उम्मीद वैक्सीन है, लेकिन राजधानी जयपुर में टीके की सैकड़ों डोज चोरी होने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी जयपुर के कांवटिया अस्पताल से वैक्सीन की 32 शीशियां चोरी हो गई हैं। बता दें कि एक शीशी में कुल 10 डोज होती हैं। अस्पताल के सुपरिटेंडेंट ने जयपुर के शास्त्रीनगर थाने में वैक्सीन चोरी की FIR दर्ज करवाई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कावंटिया अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर हर्षवर्धन ने शास्त्री नगर थाने में वैक्सीन चोरी की FIR दर्ज करवाई है। मुकदमा IPC की धारा 380 के तहत दर्ज किया गया है। अस्पताल को 12 अप्रैल को वैक्सीन की डोज मिली थी, लेकिन उसी दिन हुई गिनती में 320 डोज कम पाई गईं। इसके बाद 2 दिन अस्पताल कमिटी ने भी मामले की जांच की, लेकिन कोई सफलता न मिलने पर FIR दर्ज करा दी गई।

बता दें कि राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,528 नए मामले आने के साथ ही मंगलवार तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,75,092 हो गई। राज्य में इस घातक संक्रमण में और 28 लोगों की मौत भी हुई। महामारी से राज्य में मंगलवार तक 2,979 लोगों की मौत हुई है। राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 40,690 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बीते चौबीस घंटों में जयपुर में 989, जोधपुर में 770, उदयपुर में 729, कोटा में 616, अजमेर में 239, पाली में 206, डूंगरपुर में 201 और अलवर में 187 नए मरीज मिले। 

उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा में 177, चित्तौड़गढ़ में 159, राजसमंद में 153, सिरोही में 140, बीकानेर में 107 और टोंक में 101 मामले आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 1251 और लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। राज्य में अब तक कुल 3,31,423 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस घातक संक्रमण से मंगलवार को चौबीस घंटों में जोधपुर, कोटा व उदयपुर में चार-चार, जयपुर-पाली में तीन-तीन, बाड़मेर-नागौर में दो-दो, अजमेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जालौर और टोंक में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement