2024 के लिए BJP का बड़ा प्लान! सीपी जोशी, सतीश पूनिया इन सीटों से लड़ सकते हैं चुनाव
15 Feb 2024, 8:08 PMभारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनावों में 2014 और 2019 का प्रदर्शन दोहराने के लिए अपनी रणनीतियों पर काम शुरू कर चुकी है और यही वजह है कि जयपुर की दोनों सीटों से दो नए दिग्गजों को टिकट दे सकती है।