Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. पुलिसवाले की पिस्तौल छीनकर भाग रहे थे 3 बदमाश, एनकाउंटर में हो गया बुरा हाल

पुलिसवाले की पिस्तौल छीनकर भाग रहे थे 3 बदमाश, एनकाउंटर में हो गया बुरा हाल

राजस्थान के भरतपुर जिले में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में ‘हिस्ट्रीशीटर’ अजय झामरी हत्याकांड में शामिल 3 बदमाश घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Published : Sep 07, 2023 7:36 IST, Updated : Sep 07, 2023 7:36 IST
Rajasthan Encounter, Rajasthan Encounter Latest, Rajasthan News
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL बदमाशों ने पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की थी।

जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले में ‘हिस्ट्रीशीटर’ अजय झामरी हत्याकांड में शामिल 3 बदमाशों को पुलिसवाले की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश करना भारी पड़ गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिसवाले की पिस्तौल छीनकर भागने का प्रयास करने वाले ये तीनों बदमाश एनकाउंटर में घायल हो गए। घायल बदमाशों के नाम तेजवीर, युवराज और बंटी हैं। इन तीनों बदमाशों पर  25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। बदमाशों ने पुलिसवालों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं लेकिन गनीमत रही कि ये गोलियां बुलेटप्रूफ जैकेट में जाकर धंस गईं।

27 अगस्त को हुई थी अजय झामरी की हत्या

भरतपुर के पुलिस महानिरीक्षक रुपिंदर सिंह ने बताया कि 27 अगस्त को सर्कुलर रोड पर बदमाश तेजवीर व उसके साथियों ने ‘हिस्ट्रीशीटर’ अजय झामरी को गोलियों से भून दिया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना अटल बंद में मुकदमा दर्ज किया गया था। सिंह ने बताया, ‘आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दलों द्वारा सभी संभावित स्थानों पर एक साथ दबिश दी गई। इसी दौरान बदमाशों के देहरादून में छिपे होने की सूचना पर पुलिस देहरादून पहुंची । पुलिस दल ने संदिग्ध स्थान की घेराबंदी कर बदमाश तेजवीर, युवराज, बन्टी को पकड़ लिया।’

‘पिस्तौल छीनकर पुलिसकर्मियों पर की गोलीबारी’
रुपिंदर सिंह ने बताया कि एनकाउंटर में घायल होने वाले इन तीनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उन्होंने बताया, ‘पुलिस बदमाशों को लेकर देहरादून से भरतपुर के लिए रवाना हुई। भरतपुर सीमा में प्रवेश के बाद हनुमान तिराहे पर जब अनुसंधान अधिकारी और अटलबंद थानाधिकारी मनीष शर्मा आरोपियों को हिरासत में लेने पहुंचे तो बदमाश तेजवीर ने पुलिस दल के कांस्टेबल जगदीश की पिस्तौल छीनकर पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी कर दी।’

पुलिस अफसरों की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगीं गोलियां
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया, ‘पुलिसकर्मियों ने सरकारी गाड़ियों और पेड़ों की आड़ ली थी, फिर भी तेजवीर द्वारा चलाई गई गोलियां पुलिस टीम के प्रभारी मुकेश कुमार तथा थानाधिकारी मनीष शर्मा की बुलेट प्रूफ जैकेट में जाकर लगीं। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी गोलीबारी में तीनों बदमाश घायल हो गये। तीनों को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।’ पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर में घायल हुए एक बदमाश बंटी खुशाल की हालत गंभीर है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement