Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. जयपुर हाईवे पर भीषण हादसा: बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत, 20 घायल

जयपुर हाईवे पर भीषण हादसा: बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत, 20 घायल

हादसा मंगलवार शाम सवा चार बजे अलवर-जयपुर मार्ग पर कुशालगढ़ के पास हुआ। रोडवेज बस अलवर से जयपुर की तरफ जा रही थी जबकि ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अलवर की तरफ जा रही थी। घायलों में किसी का हाथ कट गया तो किसी का पैर।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 12, 2022 23:24 IST
Accident
Image Source : SOCIAL MEDIA Accident

जयपुर: राजस्थान में अलवर जिले के मालाखेड़ा थानाक्षेत्र में मंगलवार शाम एक रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि कुशालगढ़ गांव के पास हुए हादसे में 23 लोग घायल हुए थे जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य अस्पताल में उपचाराधीन हैं। घायलों में किसी का हाथ कट गया तो किसी का पैर। हादसा मंगलवार शाम सवा चार बजे अलवर-जयपुर मार्ग पर कुशालगढ़ के पास हुआ।

उन्होंने बताया कि तीन गंभीर घायलों में से दो को जयपुर के सवाईमान सिंह चिकित्सालय भेजा गया है जबकि एक गंभीर घायल को उसके परिजन निजी चिकित्सालय में ले गए। सिंह ने बताया कि रोडवेज बस अलवर से जयपुर की तरफ जा रही थी जबकि ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अलवर की तरफ जा रही थी।

उन्होंने कहा कि दोनों वाहन तेज गति में थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों में रोडवेज बस चालक मोहन कुमार वर्मा और एक साधु शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(इनपुट- एजेंसी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement