आज BJP के 'भीष्म पितामह' से मिलेंगे PM मोदी, रोड शो से निकाला खास समय; जानें इनके बारे में
12 Apr 2024, 8:41 AMआज भी बीजेपी नेताओं का दौसा में आना सार्थक तब ही माना जाता है, जब वह 95 वर्षीय पार्टी के भीष्म पितामह से मिलें। पीएम मोदी का रोड शो जब गोवर्धन लाल बढेरा के प्रतिष्ठान के आगे से होकर निकलेगा तो मोदी भी भाजपा की परंपरा को कायम रखते हुए इनके उम्र के अंतिम पड़ाव की इच्छा पूरी करेंगे।