Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्‍थान के भरतपुर रेंज से 228 हिस्ट्रीशीटर और 2518 बदमाश गिरफ्तार

राजस्‍थान के भरतपुर रेंज से 228 हिस्ट्रीशीटर और 2518 बदमाश गिरफ्तार

आबकारी कानून के तहत दर्ज किए गए 68 प्रकरणों में 68 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके 2703 देसी शराब के पव्वे, 191 लीटर हथकढ़ शराब और एक वाहन जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि एनडीपीएस कानून के एक प्रकरण में एक व्यक्ति से 4 किलोग्राम और 320 ग्राम गांजा जब्त किया गया।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Updated on: March 27, 2023 22:47 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो सांकेतिक तस्वीर

राजस्‍थान पुलिस ने अवांछित गतिविधियों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान के तहत सोमवार को भरतपुर रेंज में 228 हिस्ट्रीशीटर सह‍ित 2518 बदमाशों को गिरफ्तार क‍िया। राज्‍य के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि यह विशेष अभियान अतिरिक्‍त महा‍निदेशक (एडीजी-अपराध) दिनेश एम एन की निगरानी में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वांछित अपराधी एवं अन्य असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को भरतपुर रेंज के चार जिलों भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में एक विशेष अभियान चलाया गया। मिश्रा ने बताया कि सोमवार को इस अभियान में करीब 3750 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के 500 दलों ने हिस्सा ल‍िया।

2860 स्थानों पर दबिश दी गई 

उन्होंने बताया कि इन दलों ने 2860 स्थानों पर दबिश देकर 2518 बदमाशों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान में भरतपुर पुलिस द्वारा 805, धौलपुर पुलिस द्वारा 460, करौली पुलिस द्वारा 530 और सवाई माधोपुर पुलिस द्वारा 723 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि चारों जिलों में पुलिस की टीमों ने कुल 200 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा करके शांति भंग कर रहे 48 आदतन अपराधियों समेत कुल 1500 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 

भारी मात्रा में हथियार बरामद

उन्होंने बताया कि अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत 31 प्रकरण दर्ज करके 32 अपराधियों को गिरफ्तार करके एक बंदूक, 23 कट्टा, एक पिस्तौल और 25 कारतूस और 5 धारदार हथियार जब्त किए गए। उन्होंने बताया कि आबकारी कानून के तहत दर्ज किए गए 68 प्रकरणों में 68 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके 2703 देसी शराब के पव्वे, 191 लीटर हथकढ़ शराब और एक वाहन जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि एनडीपीएस कानून के एक प्रकरण में एक व्यक्ति से 4 किलोग्राम और 320 ग्राम गांजा जब्त किया गया। 

5 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

उन्‍होंने बताया कि अवैध खनन के तहत पांच प्रकरण दर्ज किए गए हैं जिसमें 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके 21.5 टन बजरी के साथ 5 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि साइबर ठगी के 5 प्रकरणों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार करके 13 लाख 47 हजार 520 रुपये के साथ 15 मोबाइल, 43 सिम, 14 फर्जी एटीएम और 3 वाहन जब्त किये गए। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement