जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की श्रमिक स्पेशल बसों के जरिये गुरुवार को 7500 श्रमिकों को 210 बसों से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए रवाना किया गया। रोडवेज के अध्यक्ष नवीन जैन ने बताया कि रोडवेज प्रशासन ने गुरुवार को चौथे दिन विभिन्न राज्यों के लिए 210 श्रमिक स्पेशल बसों से 7500 श्रमिकों को रवाना किया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक 129, मध्य-प्रदेश के लिए 40 तथा उत्तराखंड के लिए 31 बसें भेजी गई हैं।
ये बसें हाथरस, मंदसौर, शिवपुरी, मुरैना तथा हरिद्वार जैसे शहरों के लिए भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में शिमला के लिए अब तक तीन बसें भेजी जा चुकी है तथा वहां से वापसी में राजस्थान के लगभग 100 श्रमिकों को वापस लाया जा रहा है। दिल्ली में फंसे हुए श्रमिकों को लाने के लिए 50 बसों को भेजा जाना तय हुआ है और ये बसें राजस्थान के विभिन्न जिलों में रहने वाले श्रमिकों को लेकर एक-दो दिन में दिल्ली से रवाना हो जाएंगी।
महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से राजस्थान के 95 श्रमिकों को लाने के लिए तीन बसें आज वहां पहुंच चुकी हैं। इसी तरह बीकानेर के नोखा के 36 श्रमिकों को लाने के लिए तथा गुजरात के 32 श्रमिकों को सूरत छोड़ने के लिए बस चलाई जा रही है।