राजस्थान में अवैध रह रहे 684 पाकिस्तानी नागरिक गायब, इंटेलिजेंस विभाग की उड़ी नींद
12 Jan 2021, 8:13 PMभारत-पाकिस्तान संबंधों में बनी तल्खिायां और पाकिस्तान के नापाक मंसूबे किसी से छिपे नहीं है। यही वजह है कि पाकिस्तान से सटे राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में इंटिलेजेंस विभाग सक्रीय रहता है।