राजस्थान में सामने आए Coronavirus के 125 नये मामले, नहीं हुई संक्रमण से किसी की मौत
26 Jan 2021, 7:59 PMराजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 125 नये मामले मंगलवार को सामने आये इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,16,970 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से कोई मौत दर्ज नहीं हुई है।