तहसीलदार ने घर के चूल्हे पर फूंक दिया 15 लाख का कैश, छापा मारने पहुंची थी ACB की टीम
25 Mar 2021, 5:22 PMराजस्थान में बेलगाम हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर एक नया चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सिरोही में रिश्वत के मामले में पिंडवाड़ा तहसीलदार को पकड़ने गई एसीबी के खौफ से उसने लाखों रुपये की नगदी गैस के चूल्हें पर जला डाली।