राजस्थान: सरकार ने पैसा नहीं दिया तो अटकी SDRF जवानों की ट्रेनिंग
20 Jul 2021, 3:04 PMइंडिया टीवी को मिली दस्तावेजों के अनुसार, राजस्थान SDRF में कई जवान ऐसे हैं जिन्होंने आपदा बचाव के लिए आवश्यक ट्रेनिंग ही नहीं की है। SDRF में स्वीकृत कांस्टेबल के 800 पदों से 683 जवानों को ट्रेनिंग नहीं मिली है और उसकी सबसे बड़ी वजह है सरकार की तरफ से पैसा ही न मिल पाना।