राजस्थान में कांग्रेस सरकार बना पाई क्योंकि सचिन पायलट साथ थे: MLA वेद प्रकाश सोलंकी
09 Aug 2021, 5:37 PMसोलंकी ने यहां तक कह डाला कि विगत भाजपा सरकार की नाक में यदि किसी ने दम करके रखा था तो वह सचिन पायलट हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में आ सकी थी, क्योंकि कांग्रेस के साथ सचिन पायलट थे।