वैक्सीनेशन: ANM अनिता निभा रही हैं अनूठी भूमिका, मासूम को गोदी में उठाए कर रही हैं देश सेवा
24 Oct 2021, 3:28 PMजैसलमेर के दुरस्त सरहदी गांव म्याजलार में रहने वाली एएनएम अनिता जो एक ओर अपने मासूम को साथ लिए मां का फर्ज अदा करती हैं तो दूसरी ओर देश को कोरोना मुक्त करवाने की जदोजहद में वैक्सीनेशन का काम कर रही हैं।