हत्या के आरोपी गिरफ्तार, सबूतों के साथ बंदर 'फरार', कोर्ट में जयपुर पुलिस की दलील
04 May 2022, 5:27 PMकोई जुर्म करना और फिर उस जुर्म के सबूत मिटाने वाले लोग कानून और पुलिस की निगाह में पेशेवर अपराधी माने जाते हैं। लेकिन क्या हो जब किसी इंसान के किए हुए अपराध के सबूत कोई जानवर मिटा दे। राजस्थान में कुछ ऐसा ही हुआ।