कोरोना वायरस देश भर में आतंक का पर्याय बन चुका है। राजस्थान देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। वहीं राज्य की राजधानी जयपुर कोरोना का एपिसेंटर बनी हुई है। अब यह घातक वायरस जेलों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। राजस्थान की सबसे सुरक्षित जयपुर जेल में कोरोना के 10 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसमें 9 कैदी और एक जेल अधीक्षक शामिल है। बता दें कि अब तक राजस्थान में कोरोना वायरस के 4589 मरीज सामने आ चुके हैं वहीं 125 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घातक कोरोना वायरस जयपुर जिला कारागार में भी पहुंच गया है। यहां 432 कैदियो के सैम्पल लिए गए थे। जिसमें से 108 की रिपोर्ट आ गई है। इसमें से 9 कैदी और 1 अधीक्षक पॉजिटिव मिले हैं। बताया जा रहा है कि 324 कैदियो की रिपोर्ट आज आएगी। ऐसे में कोरोना पॉजिटिव की संख्या और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल जेल अधीक्षक को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में क्वारन्टीन किया गया है, वहीं जेल में उनके कमरों को सेनेटाइज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले जेल में एक बंदी में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद बंदी के संपर्क में आए पांच बंदियों को भी कोरोना निकला। अब सेवानिवृत्ति की उम्र के नजदीक पहुंचे जेल अधीक्षक भी गुरुवार को कोरोना संक्रमित मिले। वहीं एक बंदी केन्द्रीय कारागार का भी कोरोना संक्रमित मिला था। जेल उप महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जेल अधीक्षक को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं अधीक्षक कक्ष सहित जेल मुख्यालय में उनके आने जाने वाली जगहों को भी सेनेटाइज करवाया गया है।