जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Rajasthan coronavirus) के 1422 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,35,921 हो गई। राज्य में इस घातक संक्रमण में दो और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2824 हो गई।
राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या वर्तमान में 10484 है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को 1422 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,35,921 हो गई जिसमें 10,484 रोगी उपचाराधीन हैं।
जानिए किस जिले में कितने नए मरीज मिले
नये मामलों में कोटा में 195, जयपुर में 188, जोधपुर में 175, उदयपुर में 136, डूंगरपुर में 108, अजमेर में 83, सिरोही में 71, चित्तौड़गढ़ में 65, बांसवाड़ा में 51, राजसमंद में 44, अलवर में 37, बीकानेर में 32 नये संक्रमित शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में 548 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,22,613 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस घातक संक्रमण से शुक्रवार को अजमेर और अलवर में एक एक और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इससे राज्य में अब तक कुल 2824 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में निजी अस्पतालों को 10 प्रतिशत बिस्तर कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश
राजस्थान सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए सरकारी के साथ साथ निजी चिकित्सालयों में भी कोरोना संक्रमितों के लिये बिस्तर आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी जानकारी दी। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि राज्य में ऐसे चिकित्सालय जहां 60 या उससे अधिक संख्या में बिस्तर उपलब्ध है, उन्हें 10 फीसदी बिस्तर कोविड मरीजों के लिए आरक्षित रखने होंगे।
उन्होंने बताया कि ऐसे चिकित्सालयों को आईसीयू में उपलब्ध कुल बिस्तरों की संख्या का दस प्रतिशत कोरोना मरीजों के लिए आरिक्षत रखने के लिए कहा गया है और इन अस्पतालों में कोरोना मरीजों का उपचार विभाग द्वारा सितंबर 2020 में जारी निर्धारित दरों की अधिसूचना के अनुसार ही किया जाए।
शर्मा ने बताया कि कोरोना मरीजों को प्रदेश के सरकारी व निजी चिकित्सालयों में तय दरों पर उचित सुविधा मिल सके इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। निजी चिकित्सालयों में दस प्रतिशत बिस्तर आरक्षित रखने के सबंध में शुक्रवार को निर्देश जारी किए गए।