Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. 'हमारा धुआं चक्कर काट रहा है, तू भी चिट्‌ठी लिख ले', मरियम नवाज पर क्यों भड़के सीएम मान?

'हमारा धुआं चक्कर काट रहा है, तू भी चिट्‌ठी लिख ले', मरियम नवाज पर क्यों भड़के सीएम मान?

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री नवाज शरीफ पर तंज कसा और कहा कि हमारा धुआं तो चक्कर काट रहा है, आप भी चिट्ठी लिख लो। देखें वीडियो-

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Kajal Kumari Published : Nov 13, 2024 17:32 IST, Updated : Nov 13, 2024 22:45 IST
bhagwant mann and maryam nawaz
Image Source : FILE PHOTO मरियम नवाज से क्यों नाराज हुए भगवंत मान

पराली जलाने और वायु प्रदूषण की राजनीति भारत से पाकिस्तान पहुंच गई है। भारत के पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पराली के धुएं को लेकर पाकिस्तान के पंजाब के मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ का बातों ही बातों में मज़ाक उड़ाया और बड़ी बात कह डाली। पंजाब यूनिवर्सिटी में चल रहे पंजाब विजन-2047 में पहुंचे सीएम मान ने कहा कि हर बात के लिए भारत के पंजाब को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, ये ठीक नहीं है।

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मरियम नवाज़ पर तंज कसते हुए कहा,एक पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री हैं मरियम, नवाज शरीफ की बेटी, वह कह रही हैं कि मैं भगवंत मान को चिट्‌ठी लिखूंगी। आपका धुआं लाहौर आता है। इधर दिल्ली वाले कहते हैं कि आपका धुआं दिल्ली आ रहा है। मैंने कहा कि हमारा धुआं चक्कर ही काट रहा है। जो भी आता है, हमें कहने लग जाता है। भगवंत मान ने मरियम नवाज का मजाक उड़ाते हुए कहा, मैंने कहा तू भी चिट्‌ठी लिख ले, सीएम मान ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी दोस्त अरूसा आलम का नाम लिए बगैर कहा..पहले एक पाकिस्तान वाली से दुखी रहे हैं, तू भी दुखी कर ले।


कबूतर के आंखें बंद कर लेने से...
 

मान ने तंज भरे लहजे में कहा, "कबूतर के आंखें बंद करने से बिल्ली नहीं भागती और हम आयोडैक्स से कैंसर का इलाज नहीं कर सकते... कैंसर का इलाज तो कीमोथेरेपी से होता है। हमें जिस तरह की समस्या है, वैसे ही हल करना पड़ेगा।" 

ब्लेम गेम ना करो कोई

भगवंत मान ने कहा, "वायु प्रदूषण के मामले में ब्लेम गेम नहीं होना चाहिए। इस समस्या का समाधान दूसरे राज्यों के सहयोग से निकाला जाना चाहिए। क्योंकि प्रदूषण की समस्या का समाधान एक साथ बैठकर निकाला जाना चाहिए।"

भगवंत मान ने कहा, "पाकिस्तान के पंजाब से कह रहे हैं कि हमारा धुआं उनकी तरफ आ रहा है। कुछ लोग कह रहे हैं कि हमारे पंजाब का धुआं दिल्ली की तरफ जा रहा है। ऐसा तो हो नहीं सकता है कि हमारा ही धुआं हर तरफ जा रहा हो। एक बात तो साफ है कि प्रदूषण कोई सीमा या कोई बॉर्डर नहीं जानता। बाकी राज्यों में भी तो खेती होती है और पराली जलाई जाती है. हम सब एक ही समस्या से जूझ रहे हैं।"

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement