Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब के फगवाड़ा में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी का आरोप, यूपी के शख्स को पुलिस ने किया अरेस्ट

पंजाब के फगवाड़ा में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी का आरोप, यूपी के शख्स को पुलिस ने किया अरेस्ट

पंजाब पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि शंकर अपना फोन रिचार्ज करवाने के लिए उसकी दुकान पर आया था और एक धार्मिक ग्रंथ पर फोन नंबर लिख रखे थे।

Edited By: India TV News Desk
Published on: March 02, 2023 14:41 IST
Punjab Police, Punjab Police Desecration, Punjab Desecration News, UP Man Arrested In Punjab- India TV Hindi
Image Source : FILE पंजाब पुलिस ने एक शख्स को बेअदबी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

फगवाड़ा: पंजाब में पिछले कुछ समय से बेअदबी के मामलों ने काफी जोर पकड़ा है। इसी कड़ी में सूबे के फगवाड़ा जिले में एक धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मोबाइल फोन रिचार्य करवाने आया था और धार्मिक ग्रंथ की एक प्रति पर उसने अपने जान-पहचान वाले लोगों के फोन नंबर नोट कर रखे थे। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

‘सब्जी बेचने का काम करता है आरोपी’

पुलिस उपाधीक्षक जसप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान शंकर नाम के के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखता है और इस समय पंजाब के फगवाड़ा में गोबिंदपुरा इलाके में रह रहा है। सिंह के मुताबिक, सब्जी बेचने वाले शंकर को एक स्थानीय व्यक्ति की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 295-ए (किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक आस्थाओं का अपमान करना या उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करना) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

‘धार्मिक ग्रंथ पर लिखे थे फोन नंबर’
सिंह के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि शंकर अपना फोन रिचार्ज करवाने के लिए उसकी दुकान पर आया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने उसे एक धार्मिक ग्रंथ की प्रति दी, जिसे वह डायरी के तौर पर इस्तेमाल करता था और उसमें उसके रिश्तेदारों व अन्य लोगों के आधा दर्जन से ज्यादा फोन नंबर लिखे हुए थे। सिंह के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने पुलिस से कहा, ‘मैं यह देखकर चौंक गया और तब और भी अचंभित हो गया, जब आरोपी ने उसे मेरी तरफ उछाला और कहा कि इसमें दर्ज मोबाइल नंबर को रिचार्ज कर दो।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement