Monday, November 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. कनाडा में रह रहे आतंकी अर्श डल्ला के 2 गुर्गे गिरफ्तार, सिख कार्यकर्ता की हत्या में थे शामिल

कनाडा में रह रहे आतंकी अर्श डल्ला के 2 गुर्गे गिरफ्तार, सिख कार्यकर्ता की हत्या में थे शामिल

कनाडा में रह रहे गैंगस्टर से आतंकवादी बने अर्श डल्ला के गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो गुरप्रीत सिंह हरि नौ की हत्या में शामिल थे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: November 10, 2024 13:54 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। कनाडा में रह रहे गैंगस्टर से आतंकवादी बने अर्श डल्ला के गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी फरीदकोट में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह हरि नौ उर्फ ​भोडी की हत्या में कथित रूप से शामिल थे। यह गिरफ्तारी मोहाली के खरड़ से की गई।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ, गैंगस्टर रोधी कार्य बल और फरीदकोट पुलिस के संयुक्त अभियान में की गई। यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ और गैंगस्टर रोधी कार्य बल ने फरीदकोट पुलिस के साथ मिलकर अर्श डल्ला के दो प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है, जो गुरप्रीत सिंह हरि नौ की हत्या में शामिल थे।"

दो हथियार भी बरामद

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों से दो हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि गुरप्रीत सिंह हरि नौ की हत्या 9 अक्टूबर 2024 को फरीदकोट में गोली मारकर की गई थी। पहले ही पुलिस ने यह दावा किया था कि इस हत्या के मास्टरमाइंड गैंगस्टर से आतंकवादी बने अर्श डल्ला थे और यह हत्या अमृतपाल सिंह के इशारे पर की गई थी, जो इस वक्त असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।

ग्वालियर में भी हत्या में शामिल

डीजीपी यादव ने यह भी बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने अर्श डल्ला के निर्देश पर 7 नवंबर 2024 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की भी हत्या की थी। अपराध के बाद दोनों संदिग्ध पंजाब लौट आए थे, जहां उन्हें खरड़ के पास गिरफ्तार किया गया।

अगली बड़ी घटना को रोकने की संभावना

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यदि इन आरोपियों को समय रहते गिरफ्तार नहीं किया जाता, तो वे राज्य में एक और बड़े अपराध को अंजाम दे सकते थे। अब पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य कड़ी कार्रवाई की योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें- 

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 3 महिलाएं समेत 5 लोगों की मौत

बस में जा रहे बाराती सीट को लेकर आपस में भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे; देखिए घटना का VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement