Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. गुरदासपुर पुलिस चौकी पर हमला करने वाले तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर, यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने किया एनकाउंटर

गुरदासपुर पुलिस चौकी पर हमला करने वाले तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर, यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने किया एनकाउंटर

एनकाउंटर के बाद पुलिस ने आतंकियों के पास से दो एके 47 राइफल और दो ग्लॉक पिस्टल बरामद की है। इसके साथ ही भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं।

Reported By : Puneet Pareenja, Vishal Singh Edited By : Shakti Singh Published : Dec 23, 2024 9:23 IST, Updated : Dec 23, 2024 12:12 IST
मुठभेड़ में मारे गए...
Image Source : INDIA TV मुठभेड़ में मारे गए आतंकी

पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड/बम फेंकने वाले तीन खालिस्तानी आतंकियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों आतंकियों को मारने के बाद उनके पास से दो एके 47 राइफल और दो ग्लॉक पिस्टल बरामद की है। यह मुठभेड़ पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र में हुई। मुठभेड़ में तीनों आतंकी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। दोनों का इलाज जारी है और दोनों खतरे से बाहर हैं।

Encounter

Image Source : INDIA TV
मुठभेड़ के बाद बरामद सामान

मुठभेड़ के बाद आतंकियों के पास से दो एके 47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है। घटना के बाद तीनों को पूरनपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। उस समय तक आतंकियों की मौत नहीं हुई थी। हालांकि, स्वास्थ्य केंद्र में आतंकियों की मौत की पुष्टि हुई।

इन आतंकियों का हुआ एनकाउंटर

1. गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह, उम्र करीब 25 वर्ष, निवासी मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब

2. वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता, उम्र करीब 23 वर्ष, निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
3. जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह, उम्र करीब 18 वर्ष, निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब

पंजाब डीजीपी ने क्या कहा?

पंजाब के डीजीपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया "पाक प्रायोजित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ एक बड़ी सफलता में, यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के एक संयुक्त अभियान ने पुलिस पार्टी पर गोलीबारी करने वाले मॉड्यूल के तीन सदस्यों के साथ मुठभेड़ की है। यह आतंकी मॉड्यूल पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस प्रतिष्ठानों पर ग्रेनेड हमलों में शामिल है। यह मुठभेड़ पीलीभीत के थाना पूरनपुर के अधिकार क्षेत्र में पीलीभीत और पंजाब की संयुक्त पुलिस टीमों के बीच हुई है और मॉड्यूल के तीन सदस्य गुरदासपुर में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में शामिल हैं। घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी पूरनपुर ले जाया गया है। पूरे आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने के लिए जांच जारी है। दो एके राइफल और दो ग्लॉक पिस्तौल बरामद हुई हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement