पंजाब के फरीदकोट जिले में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल का विरोध हुआ। उनके काफिले को शनिवार को रोकने की कोशिश की गई। दरअसल, सुखबीर सिंह बादल दीप सिंह वाला गांव पहुंचे थे, जहां वो सरपंच के एक रिश्तेदार की मौत पर शोक व्यक्त करने गए थे। इस दौरान जब उनका काफिला गांव से निकल रहा था, तब कुछ नौजवानों ने बादल का विरोध किया।
गांव से निकल रहा था काफिला
इसके बाद कार्यकर्ता और विरोध कर रहे लोगों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने बताया कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका है कि समूह बादल के काफिले को क्यों रोकना चाहता था। पुलिस ने बताया कि बादल को 'जेड प्लस' सुरक्षा मिली है। जब उनका काफिला गांव से निकल रहा था, तो ‘भारत नौजवान सभा’ नामक एक समूह के प्रति निष्ठा रखने वाले कुछ ग्रामीणों ने उनके सामने आने की कोशिश की।
मामले में पुलिस को नहीं मिली शिकायत
पुलिस ने बताया कि अकाली कार्यकर्ताओं ने उन्हें हटाने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने बताया कि मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। ऐसे में यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर किस बात को लेकर लोग विरोध कर रहे थे।