हरियाणा में कांग्रेस और आप गठबंधन होने को लेकर बातचीत चल रही है। दो बार पार्टी के टॉप लीडर्स इसे लेकर बात कर चुके हैं, लेकिन अभी कोई नतीजा नहीं निकला है। कयास लग रहे कि तीसरी बार भी इसे लेकर जल्द बैठक होगी। लेकिन आज इस गठबंधन को लेकर पंजाब के नेता विपक्ष व कांग्रेस विधायक प्रताप बजवा ने दिल्ली में बैठ पार्टी हाई कमान को राय देते हुए कहा कि इनके साथ जितनी दूरी रखें उतना अच्छा है।
पार्टी हाईकमान को दी दूर रहने की सलाह
पंजाब के नेता विपक्ष प्रताप बजवा ने हरियाणा में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन को लेकर एक बयान दिया, जिसमें कहा, "इनके साथ जितनी दूरी रखें उतना अच्छा है। पंजाब में हमने ये बात साबित कर दी ये 92 से 32 पर आ गये पहले हमने हरियाणा गुजरात और दिल्ली में एकसाथ चुनाव लड़े और रिजल्ट ज़ीरो था! आप को कुरुक्षेत्र से टिकट दी और वही अगर वहीं कांग्रेस का उम्मीदवार होता तो वो सीट भी हम जीत जाते और अगर दिल्ली में भी हम अकेले चुनाव लड़ते तो हमें कम से कम 2 से 3 सीट हमें मिलती।"
किसान आंदोलन को लेकर भी बयान
इससे पहले एएनआई से बात करते हुए चंडीगढ़ में बाजवा ने किसान आंदोलन को लेकर भी बयान दिया था। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, "किसान बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। कल मैंने इन्हें (पंजाब सरकार) सुझाव दिया था कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल किसानों के पास जाए और उनकी बात सुनें। चंडीगढ़ और मोहाली में ट्रैफिक की बहुत समस्या हो रही है, कानून व्यवस्था की स्थिति बनी हुई है। राज्य सरकार के साथ किसानों जो मुद्दे हैं उनके पास पंजाब सरकार कृषि मंत्री को भेजकर उनके मुद्दों पर चर्चा करें।"
ये भी पढ़ें:
पंजाब में प्लॉट की रजिस्ट्री कराने वालों को सरकार ने दी बड़ी राहत, करोड़ों लोगों को होगा फायदा