Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. न्याय की मांग : गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने पंजाब विधानसभा परिसर के बाहर दिया धरना

न्याय की मांग : गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने पंजाब विधानसभा परिसर के बाहर दिया धरना

सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके पिता बलकौर सिंह ने पत्रकारों से कहा कि उनके बेटे की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता अब भी फरार हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 08, 2023 0:01 IST
गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता धरना देते हुए- India TV Hindi
Image Source : पीटीआई गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता धरना देते हुए

चंडीगढ़: गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने मंगलवार को यहां पंजाब विधानसभा परिसर के बाहर, अपने बेटे के लिए न्याय की मांग करते हुए धरना दिया और कहा कि मामले को आगे बढ़ाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके पिता बलकौर सिंह ने पत्रकारों से कहा कि उनके बेटे की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता अब भी फरार हैं। जांच एजेंसियों द्वारा कुछ भी ठोस नहीं किया गया। उन्होंने मामले की सीबीआई से जांच कराए जाने की भी मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि मामले को आगे बढ़ाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। 

 प्रताप सिंह बाजवा सहित कई नेता रहे मौजूद

सिंह और उनकी पत्नी चरण कौर ने हाथ में तख्तियां लिए राज्य विधानसभा के बाहर धरना दिया। उनके साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा सहित पंजाब कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। गायक के पिता ने कहा, ‘‘ हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा था इसलिए आज हम यहां आए हैं। पिछले 10 महीने से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस और प्रशासन को कार्रवाई के लिए काफी समय दिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ सच्चाई यह है कि (हत्या के) मामले को दबाया जा रहा है। मुख्य गवाहों से पूछताछ नहीं की गई और कुछ भी हमारे हक में नहीं हो रहा है। इसलिए हम विधानसभा के बाहर धरना देने को मजबूर हैं।’’ बलकौर सिंह ने कहा, ‘’ जब तक राज्य विधानसभा का सत्र चलेगा, हम विरोध जताते हुए, इसके बाहर धरने पर बैठेंगे।’’ 

हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे-धालीवाल 

इस बीच, पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने विधानसभा परिसर के बाहर मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार उनके साथ है। उन्होंने मूसेवाला के पिता से कहा, ‘‘ यह आपकी सरकार है, आपको किसी धरने पर बैठने की जरूरत नहीं है। हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे।’’ उन्होंने कहा कि मुख्य साजिशकर्ता सहित सभी दोषियों को पकड़ा जाएगा। धालीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की गई है। उन्होंने कहा कि मामले में अभी 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। दो आरोपी एक मुठभेड़ में मारे गए। पांच अन्य को देश के बाहर से लाया जाएगा, राज्य सरकार इसके लिए केंद्र और अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ संपर्क में है।

मामले को बंद करने की कोशिश की जा रही है-बलकौर सिंह

मौजूदा जांच सही से न होने के सवाल पर गायक के पिता ने कहा, ‘‘ न केवल इसे प्रभावित किया गया बल्कि मामले को बंद करने की कोशिश भी की जा रही है। वर्तमान में जांच कहां तक पहुंची है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘ एक मशहूर हस्ती की हत्या से दुनियाभर में रोष था, लेकिन भारत सरकार कुछ नहीं सुन रही।’’ उन्होंने पूछा, ‘‘ मामले में केवल शूटर गिरफ्तार किए गए। मुख्य साजिशकर्ता का क्या हुआ?’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह सीबीआई जांच की मांग करेंगे, सिंह ने कहा, ‘‘ यकीनन, यही होना चाहिए। अभी तक कुछ नहीं किया गया, केवल शूटर गिरफ्तार किए गए हैं। मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि कोई हमारी बात नहीं सुन रहा। मैंने अपने बेटे की हत्या में शामिल लोगों की एक सूची अधिकारियों को सौंपी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मैं अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर मरने को भी तैयार हूं।गोल्डी बरार (मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले कनाडा के गैंगस्टर) के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है? ’’

इनपुट-भाषा

ये भी पढ़ें-

दिल्ली: आतिशी और सौरभ भारद्वाज बनेंगे मंत्री, मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का इस्तीफा मंजूर

दिल्ली: बिहार के पूर्व CM लालू प्रसाद यादव से CBI की पूछताछ खत्म, बेटी मीसा भारती के घर से निकली टीम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement