Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. भगवंत मान सरकार बनाए MSP की गारंटी के लिए कानून- शिअद प्रमुख बादल

भगवंत मान सरकार बनाए MSP की गारंटी के लिए कानून- शिअद प्रमुख बादल

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब की 'आप' सरकार से एक मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र में फसलों पर एमएसपी की गारंटी के लिए कानून बनाने को कहा।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 23, 2024 9:36 IST, Updated : Feb 23, 2024 9:39 IST
शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल
Image Source : PTI शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल

किसानों ने केंद्र की ओर से अनुबंध पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। वे अपनी मांगों को लेकर 'दिल्ली मार्च' के लिए बॉर्डर पर डटे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा आज देश भर में ब्लैक डे मनाएगा। इस बीच, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने एक बार फिर किसानों के समर्थन में बयान दिया है। उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार से एक मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र में फसलों पर एमएसपी की गारंटी के लिए कानून बनाने को कहा। 

"शिअद कानून का पूरे दिल से समर्थन करेगा" 

बादल ने कहा, "एक मार्च से शुरू होने वाले आगामी विधानसभा सत्र के दौरान पंजाब सरकार की ओर से 22 फसलों पर एमएसपी और सुनिश्चित विपणन को कानूनी गारंटी दी जानी चाहिए।" उन्होंने चंडीगढ़ में एक बयान में कहा, "अगर मुख्यमंत्री इस गारंटी को कानूनी बनाने के लिए कोई कानून लाते हैं, तो शिअद उस कानून का पूरे दिल से समर्थन करेगा और मैं व्यक्तिगत रूप से जाकर उन्हें इसके लिए धन्यवाद दूंगा।" बादल ने केंद्र से दो साल से अधिक समय पहले किसानों को दिए गए आश्वासन को पूरा करने की भी अपील की।

किसान संगठनों के साथ केंद्र की चार बैठकें 

बता दें कि किसान संगठनों की केंद्र के साथ अब तक चार बैठकें हुई हैं, जिनमें से तीन वार्ता विफल रहीं। हालांकि, चौथे राउंड की बैठक में केंद्र एमएसपी, फसल विविधीकरण, पराली का विषय और प्राथमिकी दर्ज कराना, इन मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार हो गई। चौथे दौर की सरकार और किसानों के बीच बैठक में केंद्र मंत्रियों ने उड़द, मसूर, मक्का, कपास और अरहर पर एमएसपी पर पांच साल की गारंटी की बात कही, लेकिन किसानों ने चर्चा के बाद इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। 

ये भी पढ़ें-

भारत के राज्यों में कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी और हिमस्खलन, ओडिशा में लू; जानें मौसम अपडेट

दिल्ली-NCR वालों सावधान, आज इन रास्तों पर जाने से बचें, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, राजस्थान में 396 RAS अधिकारियों का तबादला, IAS-IFS भी बदले गए

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement