Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते में भरा बाढ़ का पानी, पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब की यात्रा स्थगित

करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते में भरा बाढ़ का पानी, पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब की यात्रा स्थगित

जम्मू की उझ नदी में बुधवार को 2.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद रावी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। गुरुवार की सुबह पाकिस्तान की ओर से भी पानी बहकर करतारपुर गलियारे और ‘दर्शन स्थल’ के पास आ गया है।

Reported By : PTI Edited By : Khushbu Rawal Published on: July 20, 2023 23:40 IST
kartarpur corridor flood- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA करतारपुर गलियारे के रास्ते में भरा पानी

चंडीगढ़/गुरदासपुर: पंजाब में गुरदासपुर जिला प्रशासन ने रावी नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के मद्देनजर करतारपुर गलियारे के रास्ते पाकिस्तान में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब तक की यात्रा को गुरुवार को 3 दिन के लिए स्थगित कर दिया। गुरदासपुर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। करतारपुर गलियारा पाकिस्तान में स्थित सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव की समाधि गुरुद्वारा दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक से जोड़ता है। यहां तक कि बृहस्पतिवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए आए श्रद्धालुओं को वहां जाने से रोक दिया गया।

जम्मू की उझ नदी में बुधवार को 2.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद रावी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार की सुबह पाकिस्तान की ओर से भी पानी बहकर करतारपुर गलियारे और ‘दर्शन स्थल’ के पास आ गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय सीमा के गलियारे को पाकिस्तानी सीमा के गलियारे से जोड़ने वाली सड़क पर पानी भर गया है। उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान से पानी बहकर कैसे यहां तक पहुंचा है, इसकी जानकारी जुटा रहे हैं।

अग्रवाल ने कहा कि जलभराव से गलियारे या ‘दर्शन स्थल’ को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है और रावी नदी का जलस्तर कम होते ही यात्रा फिर से शुरू की जाएगी।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement