Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. Punjab Bandh: 221 ट्रेनें प्रभावित, 157 रद्द, कई का बदला गया रूट, पंजाब बंद के चलते रेलवे सेवा बाधित

Punjab Bandh: 221 ट्रेनें प्रभावित, 157 रद्द, कई का बदला गया रूट, पंजाब बंद के चलते रेलवे सेवा बाधित

प्रदर्शनकारी किसान संगठनों ने पंजाब बंद का आह्वान किया है। इसका असर रेलवे सेवा पर भी पड़ा है। कई ट्रेनों का रद्द कर दिया गया है। कुछ के समय और रूट में बदलाव किया गया है।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Dec 30, 2024 10:08 IST, Updated : Dec 30, 2024 10:56 IST
पंजाब बंद के चलते रेलवे सेवा बाधित
Image Source : FILE PHOTO पंजाब बंद के चलते रेलवे सेवा बाधित

पंजाब में किसानों ने आज बंद का आह्वान किया है। बंद का असर दिखना भी शुरू हो गया है। कई शहरों में किसान सड़क पर उतरे हैं। किसानों के बंद के चलते आज 221 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। 157 ट्रेन रद्द की गईं, जबकि 50 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। 

सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाब बंद

पंजाब बंद के चलते रोडवेज और ट्रेनों की आवाजाही में खासा असर देखने को मिल रहा है। बंद का ऐलान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक लागू है। पंजाब पूरे नौ घंटे बंद रहेगा। इस दौरान लोगों को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी।

कई ट्रेनों पर पंजाब बंद का प्रभाव

इस दौरान रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही ट्रेनों के रूट को भी डायवर्ट किया गया है। इस कारण ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को आज खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

  • पंजाब बंद के कारण आज 221 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं  
  • 157 ट्रेन रद्द की गईं हैं
  • 14 ट्रेन रीशेड्यूल की गईं हैं
  • 50 ट्रेनों का समय बदल गया है

PRTC रोडवेज सेवा ने पंजाब बंद का दिया साथ

ट्रेनों के बाधित किए जाने के बीच रोडवेज PRTC ने भी पंजाब बंद को अपना समर्थन दिया है। किसानों को कुछ व्यापारी संगठनों का भी समर्थन मिला है, जिसकी वजह से शाम 4 बजे तक दूध, फल और सब्जियों की आपूर्ति नहीं होगी। 

सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक है पंजाब बंद

केंद्र सरकार द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों की मांगें नहीं माने जाने पर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने पिछले सप्ताह बंद का आह्वान किया था। इसके तहत सोमवार सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement