Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब पुलिस ने नाकाम की बड़ी आतंकी साजिश, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने नाकाम की बड़ी आतंकी साजिश, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि इस आतंकी मॉड्यूल को अमेरिका स्थित माफिया गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी नवाशहरिया अपने सहयोगी लाडी बकापुरिया के साथ चलाता है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Mar 07, 2025 09:27 pm IST, Updated : Mar 07, 2025 09:27 pm IST
Terror module- India TV Hindi
Image Source : X/DGPPUNJAB आतंकी मॉड्यूल के सदस्यों से बरामद हथियार

पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य में तीन लोगों की गिरफ्तारी के साथ हत्या की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है, जिसे प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकी ‘मॉड्यूल’ ने रचा था। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि इस आतंकी मॉड्यूल को अमेरिका स्थित माफिया गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी नवाशहरिया अपने सहयोगी लाडी बकापुरिया के साथ चलाता है, जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी है। लाडी बकापुरिया वर्तमान में ग्रीस में रहता है। 

डीजीपी गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जालंधर पुलिस के खुफिया विभाग की सूचना पर पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकी ‘मॉड्यूल’ की एक और बड़ी हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया गया, जिसमें ‘मॉड्यूल’ के तीन सदस्यों जगरूप सिंह उर्फ जग्गा, सुखजीत सिंह उर्फ सुखा और नवप्रीत सिंह उर्फ नव की गिरफ्तारी हुई और गोला-बारूद के साथ चार अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए।’’ 

बड़े पैमाने पर हथियार बरामद

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया। डीजीपी ने कहा, ‘‘गोला-बारूद के साथ चार अत्याधुनिक पिस्तौल, एक ग्लॉक पिस्तौल 9एमएम, एक मैगजीन और छह कारतूस, एक पिस्तौल पीएक्स5 स्टॉर्म (बेरेटा) 30 बोर, एक मैगजीन और चार गोलियां, एक देसी 30 बोर पिस्तौल, एक मैगजीन और चार कारतूस तथा एक देसी 32 बोर पिस्तौल, एक मैगजीन और आठ कारतूस बरामद किए गए। राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ, अमृतसर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। डीजीपी ने कहा कि पूरे नेटवर्क के खत्मे के लिए आगे की जांच जारी है।

ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़

पंजाब के डीजीपी ने बताया कि नशे के खिलाफ भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने लिखा "खुफिया जानकारी के आधार पर एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने एक ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, जिसमें 10.5 किलोग्राम अफीम और 35,000 रुपये जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी राजू पुत्र बलवीर से मिली महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर थाना सदर मलौट में एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें 3.5 किलोग्राम अफीम की शुरुआती बरामदगी हुई। बैकवर्ड लिंकेज स्थापित करते हुए, हमारी टीमों ने एक उच्च-प्रभावी ऑपरेशन चलाया, जिसमें अतिरिक्त 7 किलोग्राम अफीम बरामद की गई। यह ऑपरेशन ड्रग व्यापार के लिए एक बड़ा झटका है। हम सक्रिय रूप से आपूर्ति चेन का पता लगा रहे हैं और नेटवर्क को खत्म करने के लिए प्रमुख सहयोगियों को पकड़ रहे हैं।"  (इनपुट- पीटीआई भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पंजाब से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement