Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. बंबीहा गिरोह के दो सदस्य हुए गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बराम

बंबीहा गिरोह के दो सदस्य हुए गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बराम

दविंदर बंबीहा गिरोह के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें अमेरिका में रहने वाला कुलवीर सिंह उर्फ ​​लाला बेनीपाल निर्देशित कर रहा था।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 28, 2024 14:31 IST, Updated : Nov 28, 2024 14:31 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : PEXELS.COM प्रतीकात्मक फोटो

पंजाब पुलिस ने बुधवार को दविंदर बंबीहा गिरोह के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से दो पिस्तौल एवं कारतूस बरामद किए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान एसएएस नगर के गांव महमदपुर निवासी हरिंदर सिंह और वराना निवासी गुरजिंदर सिंह के रूप में हुई है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अमेरिका में रहने वाला कुलवीर सिंह उर्फ ​​लाला बेनीपाल निर्देशित कर रहा था, जो फरार गैंगस्टर लकी पटियाल का करीबी सहयोगी है। डीजीपी ने बताया कि लाला बेनीपाल पर आरोप है कि उसने एसएएस नगर में दो अलग-अलग हमलों की साजिश रची थी। इनमें सितंबर 2023 में एक फाइनेंसर पर और दिसंबर 2023 में एक प्रतिद्वंद्वी गैंग सदस्य पर हमला किया गया था।

आपराधिक गतिविधियों को देने वाले थे अंजाम

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों आरोपियों को ट्राइसिटी क्षेत्र में कई आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने का काम सौंपा गया था। एसएएस नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दीपक पारीक ने बताया कि उन्हें विश्वसनीय सूचना मिली थी कि लाला बेनीपाल ने अपने गिरोह के सदस्यों को ट्राइसिटी में आपराधिक गतिविधियां करने के लिए भेजा था।

सहयोगियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई हुई तेज

पुलिस टीमों ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और एसएएस नगर पुलिस के साथ मिलकर मुबारकपुर के पास इन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान हरिंदर सिंह का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम से संबंधित मामले दर्ज हैं। पारीक ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके अन्य सहयोगियों को पकड़ने के लिए जांच और कार्रवाई तेज कर दी है। (भाषा)

ये भी पढे़ं- 

भारत में Child Marriage पर रोक के लिए सरकार ने शुरू की मुहिम, जान लीजिए आंकड़े

प्रियंका गांधी को संसद की सीढ़ियों पर रोक जब राहुल गांधी लेने लगे उनकी तस्वीर, देखें VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement