Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाबः खालिस्तान आतंकी लखबीर सिंह लांडा के 3 सहयोगी गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

पंजाबः खालिस्तान आतंकी लखबीर सिंह लांडा के 3 सहयोगी गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब ने कनाडा में छिपे लखबीर लांडा और पाकिस्तान में छिपे हरविंदर रिंदा के तीन सहयोगियों- जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन, बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्का और कुलविंदर सिंह उर्फ काला को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: February 07, 2024 12:19 IST
आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा - India TV Hindi
Image Source : FILE आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा

चंडीगढ़ः पंजाब में आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और हरविंदर सिंह रिंदा के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। लांडा कनाडा में और रिंदा पाकिस्तान में छिपा हुआ है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस की ‘एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स’ ने तीनों के कब्जे से दो पिस्तौल और 10 कारतूस भी बरामद किए हैं।

डीजीपी ने दी ये जानकारी

डीजीपी गौरव यादव ने एक पोस्ट में कहा कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब ने कनाडा में छिपे लखबीर लांडा और पाकिस्तान में छिपे हरविंदर रिंदा के तीन सहयोगियों- जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन, बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्का और कुलविंदर सिंह उर्फ काला को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। जोबन गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिक अधिनियम के तहत दर्ज अपराधों में वांछित था और लंबे समय से फरार था।

विदेश में बैठे आकाओं के इशारे पर करते थे काम

गौरव यादव ने कहा, ‘‘ जोबन और बिक्का भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत दर्ज एक से अधिक मामलों में भी वांछित थे। उन्होंने कहा, ‘‘ प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी विदेश में छिपे आकाओं के आदेश पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते थे।

गृह मंत्रालय ने घोषित किया है आतंकी

बता दें कि गृह मंत्रालय ने दिसंबर में गैंगस्टर और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नेता लखबीर सिंह लांडा को आतंकी घोषित किया था। गृह मंत्रालय के अनुसार, लांडा कनाडा स्थित खालिस्तान समर्थक तत्वों के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है।  सिख्स फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू और खालिस्तान टाइगर फोर्स के नेता हरदीप सिंह निज्जर सहित अन्य लोगों से उसकी नजदीकी रही है एक ।अधिकारी ने कहा कि जांच से पता चला है कि ये आतंकी नए सदस्यों को भर्ती करने में लगे हुए हैं।

इनपुट-भाषा 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement