Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब सरकार ने पूरब अपार्टमेंट्स में 167 फ्लैट्स खरीदे, जानें किसको किए जाएंगे आवंटित

पंजाब सरकार ने पूरब अपार्टमेंट्स में 167 फ्लैट्स खरीदे, जानें किसको किए जाएंगे आवंटित

पंजाब सरकार ने मोहाली के सेक्टर-88 स्थित पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट्स में 167 फ्लैट्स खरीदे हैं। मोहाली की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन बुधवार को पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट पहुंची और खरीदे गए फ्लैटों का जायजा लिया।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 09, 2025 9:03 IST, Updated : Jan 09, 2025 9:03 IST
Purab Premium Apartments, Punjab Government Flats
Image Source : X.COM/DCMOHALI मोहाली की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने फ्लैटों का जायजा लिया।

मोहाली: पंजाब सरकार ने मोहाली के सेक्टर-88 स्थित पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट्स में 167 फ्लैट्स खरीदे हैं। इन फ्लैट्स को मोहाली में तैनात किए गए IAS, IPS, PPS और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को आवंटित किया जाएगा। फ्लैट्स को विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया है और इन्हें अधिकारियों की स्थिति के आधार पर आवंटित किया जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिन अधिकारियों को ये फ्लैट आवंटित किए जाएंगे उन्हें घर का किराया देना होगा। मोहाली की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन बुधवार को पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट पहुंची और अधिकारियों और कर्मचारियों के रहने के लिए खरीदे गए फ्लैटों का जायजा लिया।

पंजाब सरकार ने कितने में खरीदे हैं ये फ्लैट?

पंजाब सरकार ने GMADA (Greater Mohali Area Development Authority) को 1,00,48,50,000 रुपये की कुल राशि में से 38,85,42,000 रुपये जमा कर दिए हैं, जिसमें 2% कैंसर सेस और 2% पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट कोरपस फंड शामिल है। शेष राशि को 60 दिनों के भीतर एकमुश्त या 9.5% वार्षिक ब्याज दर के साथ 8 छमाही किस्तों में चुकाया जा सकता है। डीसी आशिका जैन ने बताया, 'पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट्स के 167 आवासीय फ्लैट्स (टाइप 1, 2 और 3) पहले ही कब्जे में ले लिए गए हैं। मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा 29 अगस्त 2023 को 167 फ्लैट्स के आवंटन को मंजूरी देने के बाद, टाइप-2 और टाइप-3 के फ्लैट्स कब्जे में ले लिए गए हैं और आवंटन के लिए तैयार हैं।'

‘जल्द ही अधिकारियों को आवंटित किए जाएंगे’

इस सिलसिले में DC आशिका जैन ने बुधवार को पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट्स का दौरा किया और सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए खरीदे गए आवासों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ये फ्लैट्स जल्द ही राज्य सरकार और जिला प्रशासन को सौंप दिए जाएंगे। डीसी ने बताया कि पंजाब सरकार ने हाल ही में GMADA से लगभग 167 टाइप-2 और टाइप-3 फ्लैट्स खरीदे हैं। PWD अधिकारियों के साथ टीम ने फ्लैट्स का निरीक्षण किया और सभी आवश्यकताओं की जांच की। उन्होंने कहा कि यह मोहाली के अधिकारियों और कर्मचारियों की लंबित मांग थी, जिसे पंजाब सरकार की इस पहल से पूरा किया जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement