Sunday, March 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब: अमृतसर में धमाका, बाइक सवार 2 युवकों ने ग्रेनेड से किया हमला, CCTV वीडियो आया सामने

पंजाब: अमृतसर में धमाका, बाइक सवार 2 युवकों ने ग्रेनेड से किया हमला, CCTV वीडियो आया सामने

अमृतसर के खंडवाला इलाके में धमाका हुआ है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो लोग ग्रेनेड से हमला करते हुए दिख रहे हैं।

Reported By : Puneet Pareenja Written By : Rituraj Tripathi Published : Mar 15, 2025 10:31 IST, Updated : Mar 15, 2025 11:08 IST
Amritsar
Image Source : INDIA TV खंडवाला इलाके में धमाका

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा धमाका हुआ है। मोटरसाइकिल पर आए दो नौजवानों ने ग्रेनेड से हमला किया है। इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मोटरसाइकिल पर दो नौजवान आते हैं, उनके हाथ में एक झंडा भी है। वह कुछ सेकंड खड़े होते हैं और कोई चीज फेंकते हैं। इसके बाद जैसे ही ये युवक मौके से भागते हैं, उसी दौरान एक बड़ा धमाका होता है। 

कहां का है मामला?

ये मामला अमृतसर के खंडवाला इलाके का है। इसी जगह पर ग्रेनेड से हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, देर रात 12:35 बजे के करीब यह हमला हुआ है। हमले के तुरंत बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। जब यह हमला हुआ तो लोग अंदर सोए हुए थे। हालांकि गनीमत यह रही कि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

पुलिस की तरफ से सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह हमलावर कौन लोग थे और यह किस तरह का हमला था।

सीसीटीवी में क्या सामने आया

सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि 2 युवक मोटरसाइकिल पर बैठकर रात के वक्त आते हैं। एक युवक बाइक पर ही बैठा रहता है और दूसरा युवक सड़क पर उतरता है। इस दौरान रोड पर सन्नाटा है और कोई दूसरा राहगीर वहां नहीं दिखाई दे रहा है। इसी दौरान ये दूसरा युवक ग्रेनेड फेंकता है और दौड़कर बाइक पर बैठकर वहां से निकल जाता है। इसके कुछ देर बाद ही धमाका हो जाता है। इस धमाके की आवाज इतनी तेज हुई कि आसपास के लोग भी उठ बैठे और सभी दहशत में हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। इस तरह की घटना से सभी लोग हैरान हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement